BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

108 में गूंजी दो-दो किलकारी, संजीवनी स्टाफ़ ने कराया सुरक्षित प्रसव




 108 में गूंजी दो-दो किलकारी, संजीवनी स्टाफ़ ने कराया सुरक्षित प्रसव 


बीते सोमवार को संजीवनी स्टाफ की सूझबूझ से 108 संजीवनी एक्सप्रेस में दो गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हुआ। दोनों गर्भवती महिलाओं ने सुरक्षित शिशु को जन्म दिया। 


मिली जानकारी अनुसार के ग्राम परभांठा  निवासी 23 वर्षीय गर्भवती महिला रीना बंजारे, पति प्रमोद बंजारे को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने सीएचसी मालखरौद में एडमिट कराया था, यहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रिफर किया। 108 के पायलट राजेश साहू और ईएमटी किरण चौहान गर्भवती महिला को लेकर जा रहे थे इसी दौरान चरौंदी के पास महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, इस पर ईएमटी किरण चौहान ने परिजनों से बात कर ईआरसीपी की मदद से प्रसव कराने का निर्णय लिया। एम्बुलेंस को सुरक्षित किनारे पर लगाया गया। तत्पश्चात



ईएमटी ने सूझबूझ से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके बाद माँ और बेटे को सीएचसी मालखरौद में एडमिट कराया गया। 

            वहीं दूसरे केस में 108 के स्टाफ ने कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। ग्राम पिपरसत्ती की गर्भवती महिला करुना बरगाह उम्र 25 वर्ष को परिजनों ने सीएचसी अकलतरा में एडमिट कराया था। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर कोविड हॉस्पिटल जांजगीर रिफर किया गया था। 108 स्टाफ़ द्वारा महिला को अकलतरा से जांजगीर ले जाने के दौरान ग्राम अमरताल के पास महिला को तेज प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी सुनील कैवर्त्य एवं पायलट परमानंद ने सुरक्षित डिलीवरी कराई। आपको बता दें कि 108 के स्टाफ कोरोना की दूसरी वेव के बीच फ्रंट लाइन वारियर की भूमिका अदा कर रहे हैं। हर आपात कालीन परिस्थिति में संजीवनी की भूमिका अत्यंत सराहनीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ