BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ की बेटियो् के लिए पवित्र कला मार्शल आरटस जो बनाएगा आत्मनिर्भर

छत्तीसगढ की बेटियो् के लिए पवित्र कला मार्शल आरटस जो  बनाएगा आत्मनिर्भर


NEWS 36 CHHATTISGARH



  •  छत्तीसगढ की बेटियो् के लिए पवित्र कला मार्शल आरटस जो आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आत्मरक्षा कला के द्वारा समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के शारीरिक रुप से हो या मानसिक रुप से हो प्रताडित यौंन हिंसा जैसे का समना कर रहें हैं.छत्तीसगढ सरकार हो या भारत सरकार हो जो समाज को मजबूत बनाने के लिए आगे आ के काम करना चाहिए . जो हमारे राज्य छत्तीसगढ की बेटियो या भारत देश की बेटियो को आत्मनिर्भर बनाने. आसुरक्षित महसूस कर रहे है 


घर से बाहर जाने के लिए विद्यालय, कॉलेज, ऑफिस, बाजार एवं सामजिक कार्यक्रम जैसे अन्य जगह पर जाने में एक बार नहीं सौ बार सोचने में मजबूर करते  कि देश हो हमारे राज्य छत्तीसगढ हो देश में बड़े बडे योजनाएं निकलते हैं. लेकिन कोई काम नहीं होते ,जैसे महिला संशक्तिकरण योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना में आत्मरक्षा के उद्देश्य पर महिलाओं एवं बालिकाओं आत्मविश्वास पैदा कर उनमें संशक्त बनाने की प्रक्रिया हों




.मास्टर मृत्युंजय साहू द्वारा १० वर्षों से मार्शल आट्स सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग लगातार दिया जा रहा है,महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक बड़ा लक्ष्य रखा है जो भारत सरकार या छत्तीसगढ सरकार तक्तकाल मदद देना चाहिए.जो मास्टर मृत्युंजय साहू गाँव खुरसुल  जिला बालोद छत्तीसगढ से , छत्तीसगढ के राजधानी  रायपुर में रह कर मार्शल आट्स सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दें रहें हैं.







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ