कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम जलके में हुवे 10 ग्रामीण फुड पाइज़निंग से ग्रसित
पोड़ीउपरोडा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम जलके
में हुवे 10 ग्रामीण फुड पाइज़निंग के शिकर
घटना की जानकारी 108 एम्बुलेन्स को मिलते ही 108 एम्बुलेन्स पीड़ितो की मदद के लिए रवाना हुवी जहा पहुचने पर पता चला की यहाँ एक व्यक्ति ही बल्कि 10 अन्य लोग भी फ़ूड पोईस्निनिग के शिकर हैं अथवा सभी को नजदीकी अस्पताल तक लेजाना अवसियक हैं।
एवं सभी को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पोड़ीउपरोडा समुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया।
0 टिप्पणियाँ