BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

बिलासपुर में नहीं थम रहीं मौतें:-जनवरी के 18 दिन में 23 मरीजों ने दम तोड़ा, 24 घंटे में 2 की मौत; NTPC-हाईकोर्ट कोरोना के हब

 

फाइल फोटो

बिलासपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 288 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं दो मरीजों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही जनवरी माह के भीतर कोरोना से मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया है। कोरोना का संक्रमण शहर के साथ ही हाईकोर्ट व सीपत स्थित NTPC में तेजी से फैल रहा है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में ग्रामीण इलाकों में कमी आई है। हालांकि, इसकी वजह मरीजों का टेस्टिंग नहीं होना बताया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज टेस्टिंग के लिए रूचि नहीं ले रहे हैं। इधर मंगलवार को शहर से ही 233 मरीजों की पहचान की गई। शहर के ज्यादातर इलाकों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। हालांकि, पिछले तीन दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा कम होकर 300 से नीचे आ गया है। लेकिन, संक्रमण कम नहीं हुआ है।

कोविड पॉजिटिव मरीजों को गाइडलाइन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया जा रहा है। (फाइल फोटो)

इनकी हुई मौत

सोमवार की रात तारबाहर क्षेत्र के गवर्नमेंट स्कूल के पास रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग वीरेंद्र मसीह की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें सोमवार को ही रात में रेलवे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना का टीका नहीं लगा था। तारबाहर क्षेत्र के ही डीपूपारा निवासी 76 वर्षीय वृद्ध आई मिंज की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने पांच जनवरी को अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्हें भी कोरोना का वैक्सीन नहीं लगा था।

हाईकोर्ट में लगातार मिल रहे मरीज
बोदरी स्थित हाईकोर्ट परिसर के साथ ही हाईकोर्ट के कर्मचारियों के साथ वकील भी लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को दो हाईकोर्ट कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। अब उनके संपर्क में आने वालों की जांच की जाएगी।

इन क्षेत्रों में बढ़ा संक्रमण
शहर के अधिकांश क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। दर्जनभर से ज्यादा कालोनियां व मोहल्लों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इसमें सिरगिट्टी, तोरवा, गोंडपारा, राजकिशोर नगर, मंगला, सरकंडा, दयालबंद, अज्ञेय नगर, ओम जोन, जरहाभाठा, रेलवे परिक्षेत्र शामिल है। मंगलवार को रेलवे कॉलोनी व ऑफिसर्स कालोनी में भी नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

NTPC अस्पताल में मिले चार पॉजिटिव
सीपत स्थित NTPC में हर दिन पांच से छह संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को एक ही दिन में NTPC अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मिले। वहीं कालोनी में भी दो नए मरीजों की पहचान की गई। यहां कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति बन गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ