BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

सड़क धंसी:निर्माण के दौरान 5 फीट‎ गहरी और 20 फीट लंबी सुरंग बनी‎

 

सड़क धंसी:निर्माण के दौरान 5 फीट‎ गहरी और 20 फीट लंबी सुरंग बनी‎




News 36 Chhattisgarh

बिलासपुर /जगमल चौक से तोरवा चौक के बीच बन रही फोरलेन सड़क के दौरान सड़क धंस गई। सड़क में 5 फीट गहरा और 20 फीट लंबी सुरंग बन चुकी है। डिवाइडर को भी खतरा पैदा हो गया है। जगमल चौक से तोरवा चौक तक साढ़े छह करोड़ रुपए की राशि से फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है।

शनिवार को भी सड़क निर्माण का काम चल रहा था कि इसी बीच जगमल चौक से पुलिया के आगे रात दस बजे सड़क धंस गई। सीवेज प्रोजेक्ट में मिट्टी कांपेक्शन सही तरह से नहीं होने की वजह से सड़क में हुए सुराख को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी निगम को पत्र लिखने की तैयारी में हैं। पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर सतीश पांडे के अनुसार वे इस संबंध में निगम अधिकारियों को पत्र लिखेंगे, ताकि कांपेक्शन सही तरह से हो सके।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ