BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस पर सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए किसान:नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन जारी; मुआवजे और रोजगार की मांग पर बवाल

 

गणतंत्र दिवस पर सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए किसान:नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन जारी; मुआवजे और रोजगार की मांग पर बवाल





News 36 Chhattisgarh

रायपुर शहर से 25 किलोमीटर दूर नवा रायपुर में बड़ी तादाद में बुधवार को किसान जुटे। हमारी मांगे पूरी करो, हम अपना अधिकार मांगते… जैसे इंकलाबी नारों का शोर दिन भर यहां की सड़कों पर गूंजता रहा हो। दिल्ली का गाजीपुर बॉर्डर भले ही किसान आंदोलन के मामले में शांत हो गया हो मगर करीब 20 दिनों से नवा रायपुर में किसानों की हुंकार जारी है।


नवा रायपुर की सड़क पर प्रदर्शनकारियों के ट्रैक्टर।

गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी ताकत दिखाने में किसान पीछे नहीं हटे। सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर लेकर रायपुर के आस-पास से गांवों से 3 हजार से अधिक किसान नवा रायपुर में जुटे। NRDA के दफ्तर के पास ही पिछले कुछ हफ्तों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां आए किसानों का समर्थन देने दूसरे गांवों के लोग भी पहुंच गए।


ट्रैक्टर रैली में किसानों।
किसान नेता रूपन चंद्राकर ने बताया कि ट्रैक्टर रैली के जरिए आंदोलनकारी किसान मांगों को लेकर उनकी एकजुटता दिखा रहे हैं। यह रैली पिछले गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सीमाओं से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली से प्रेरित है। गणतंत्र दिवस नवा रायपुर क्षेत्र के 27 गांवों के लोगों ने धरना स्थल पर ही मनाया। किसान मंच ने रोज की तरह `भारत माता ` और ` महात्मा गांधी ` की पूजा अर्चना कर `राष्ट्रगान गाया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ