BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी, ट्रामा यूनिट में शिफ्ट होंगे वार्ड

 

जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी, ट्रामा यूनिट में शिफ्ट होंगे वार्ड


News 36 chhattisgarh

कोरबा। कुपोषण की काली छाया के शिकार बच्चों को ठीक करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला अस्पताल कोरबा में पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित किया जा रहा है। इससे जुड़ी कई परेशानियां मरीजों और उनके परिजनों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है। इस कड़ी में आगामी दिनों में सुधारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
सरकार ने यूनिसेफ के साथ मिलकर सुपोषण के क्षेत्र में काम करना तय किया है। लगातार इस दिशा में प्रयत्न किए जा रहे हैं। इसके अच्छे परिणाम भी सभी क्षेत्रों में सामने आ रहे हैं। । कोरबा के जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में वर्तमान में ऐसे बच्चों को रखा गया है जो कुपोषण का शिकार हैं और उन्हें बेहतर स्थिति में लाए जाने के लिए पूरक पोषण आहार के अलावा उपचार भी दिया जाना जरूरी है। तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ लोगों की शिकायत है कि यहां पर आलू और बड़ी से काम चलाया जा रहा है।
पोषण पुनर्वास केंद्र से लगकर सर्जिकल वार्ड स्थापित किया गया है इसके चलते स्थिति जटिल हो गई है और मरीजों के साथ समस्याएं पेश आ रही हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने आगामी दिनों में वार्ड की व्यवस्था को बदलने का मन बनाया है। बताया गया कि काफी समय से ट्रामा यूनिट रिक्त पड़ी हुई है इसलिए कुछ वार्ड को इसमें शिफ्ट कर सकते हैं। समय-समय पर परिवर्तन किया जाना कई दृष्टिकोण से आवश्यक हो जाता है क्योंकि इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिलते हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो योजना तैयार की जा रही है उसका काफी लाभ व्यवस्था को ठीक करने में मिल सकेगा ऐसी उम्मीद की जानी लाजमी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ