पामगढ़ नहर में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, लाश बहकर आने की जताई जा रही है आशंका
जांजगीर जिला के पामगढ़ के नहर में आज सुबह एक युवक की लाश मिली है। युवक की उम्र लगभग 30 से 35 के बीच हो सकती है। लाश पानी में भीगकर फूल चुकी है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। लाश को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ से हेडसपुर जाने वाली नहर में आज सुबह 8 30 बजे के आसपास कुछ लोगों ने एक युवक की लाश देखी। लाश की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। युवक लाल रंग का कमीज़ पहना हुआ है और नीचे में अंडरवियर नजर आ रही है युवक की उम्र लगभग 30 से 35 के बीच आंकी जा रही है। नहर में पानी रोकने के लिए बने छोटी दीवाल में लाश फस गई। पानी अधिक नहीं होने के कारण लास वहीं पर रुक गई। युवक का चेहरा पानी में डूबे होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है। संभवत युवक दूर किसी गांव का होगा जो बहकर यहां पर आया होगा। फिलहाल पुलिस आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
0 टिप्पणियाँ