BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

कोरबा – डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज़ रफ़्तार कार… व्यस्त सड़क पर लगा रहे थे रेस

 

कोरबा – डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज़ रफ़्तार कार… व्यस्त सड़क पर लगा रहे थे रेस




रविवार सुबह तेज़ रफ़्तार कार CESB चौकी क्षेत्र के पास डिवाइडर से टकरा गई। कार इतनी तेज़ रफ़्तार में थी की टक्कर के बाद 3 बार सड़क पर पलटी और 200 मीटर दूर जा गिरी l

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की 2 कार चालक आपस में रेस लगाते हुए आ रहे थे, इस दौरान घंटाघर के पास 2 लोग इनकी चपेट में आते-आते बचे l इसके आगे राम जानकी मंदिर के पास सड़क पर एक कुत्ता कार के सामने आ गया। उसे कुचलते हुए कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जा टकराई और पलटते हुए 200 मीटर दूर जा गिरी l

बताया जा रहा है की कार का एयर बैग नहीं खुलता तो कार चालक की जान नहीं बचती l मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अन्दर फंसे चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा l वही रेस लगा रहा दूसरा कार सवार भाग निकला l

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार बिलासपुर नंबर की है और कार मालिक कोई उत्तर सिंह शेरवानी है। जबकि कार चालक का नाम-पता नहीं मिल सका है l रेस में शामिल दुसरे कार चालक का भी पता लगाया जा रहा है,  इसके लिए आसपास लगे CCTV से फुटेज ली जाएगी। इस मामले में कार चालकों पर कार्रवाई होगी। घायल कार चालक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है l

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ