मोबाईल मेडिकल यूनिट में हुआ नागरिको एवं सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण ।
बलौदा बाजार :- जिला बलौदा बाजार में आज दिनांक 08/07/2022 को नागरिकों एवं सफाई कर्मचारियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण । जिले के निकाय में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट में आज आम जनता एवं सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे नगर निगम बलौदा बाजार में कार्यरत सफाई व अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।
इस दौरान देखने को मिला कि स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए अत्यधिक लोग वहाँ उपस्थित हुवे इस दौरान सभी का स्वास्थ्य चेकअप किया अथवा आवस्यकता अनुसार सभी के लैब टेस्ट कर निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अन्तर्गत चल रही यह चलित स्वास्थ्य यूनिट जन जन के लिए अत्यन्त उपयोगी एवं लाभ प्रद साबित हो रही हैं।
मोबाईल मेडिकल यूनिट के जरिये जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों तक पहुचने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही हैं जिसके परिणामस्वरूप देखने को मिल रहा हैं कि ऐसे व्यक्ति जो अस्पताल पहुच नही पाते थे जनके लिए यह मोबाईल मेडिकल यूनिट अत्यधिक लाभ दायक साबित हो रही हैं।
इस चलित चिकित्सा इकाई में ई-सी-जी जाँच , रक्त जाँच, शुगर जाँच, बी पी जाँच , थाइराइड जाँच एवं और अनेक जाँच की सुविधा उपलब्ध हैं।
इस दौरान वहां CMO ,राजेशवरी पटेल एवं सब इंजीनियर मुगल किशोर एवं डी.सी. अरुन बंजारे व अन्य निगम के स्टाफ व कर्मचारि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ