BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मोबाईल मेडिकल यूनिट में निःशुल्क ईलाज का लोग ले रहे लाभ ।

 मोबाईल मेडिकल यूनिट में निःशुल्क ईलाज का लोग ले रहे लाभ ।



BALODA BAZAR
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिला बलौदा बाजार में 4 नग मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा फ हैं। यह मुख्यमंत्री जी की अतियाँ माहत्वकांछि योजनाओं में से एक है। जिसमे गांव ,गली ,मोहल्ले,में जाके लोगों की निःशुल्क ईलाज की जाती है एवं उन्हें निःशुल्क में दवाइयों अथवा विभिन्न प्रकार के लैब टेस्ट करवाने का भी सुविधा प्राप्त होता हैं। जिलेमें ऐसे 4 नग मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है जिसमे है बालोद बाजार, भाटापारा, सिमगा ,बिलाईगढ़ ,इन स्थानों में उपस्थित मोबाईल मेडिकल यूनिट अपने आस पास के गांव ,गली ,मोहल्ले अथवा वार्डो में जेक लोगो को निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान करते हैं।
इसी कड़ी में आज पलारी में भी मोबाईल मेडिकल यूनिट का दैनिक चेकअप कैम्प लगाया गया था साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुवे कोरोना के टिकाकरण की व्यवस्था भी की गई थी जिसमे अनेको लोगोने के अपना टीकाकरण करवाया एवं निःशुल्क में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाने का लाभ लिया।

पलारी में आज करीब 105 लोगों ने अपना स्वास्थ्य की जांच कराया जिसमे लग-भाग सभी उम्र के लोग सामिल थे।इसी तरह आज  भाटापारा में एम.एम.यू 1, में 54 एवं एम.एम.यू 2, में 55 लोगों अथवा भटगांव में लगे मोबाईल मेडिकल यूनिट- 4 ,में 80 लोगों ने  अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का लाभ प्राप्त किया  इस प्रकार बलौदा बाजार जिले में अभी तक 17842 मरीजो ने अपना ईलाज करवाया औऱ  3030 मरीजो का अब तक लैब टेस्ट किया जा चुका है।
इस तरह लोग निःशुल्क चिकित्सा परामर्ष एवं दवाइयों व लैब टेस्ट करवाकर अतियाँ  खुस व सरकार की इस योजना का सराहना कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ