मुख्यमंत्री स्लम योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट ने विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कर महिलाओं को किया जागरूक
मुख्यमंत्री स्लम योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा बलौदा बाजार में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कराया गया। इसके तहत मां और बच्चे के लिए स्तनपान कराना क्यू जरूरी है इस बारे में वह पहुचने वाले सभी मरीजों को जागरुक कराया तथा इसके नुकसान एवं फायदे बताया गया इस शिवर के तहत 60 मरीजो का जाच किया गया अथवा 25 लोगो ने अपना टेस्ट करवाया वहा के लोगो का कहना था कि ये मुख्यमंत्री जी की हॉस्पिटल वाली गाड़ी हम लोगो के लिए कोई वरदान से कम नही है।अब अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने में लंबी कतार में खड़े होना नही पड़ता है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाने आए सभी मरीजों को इस बात की जानकारी दी कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही उसे मां का पीला गाढ़ा दूध पिलाया जाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ जाती है. लेकिन कई बार सही जानकारी नहीं होने और सहयोग की कमी की वजह से मांएं ब्रेस्ट मिल्क के विकल्प के तौर पर फॉर्मूला मिल्क का इस्तेमाल करती हैं. जो कि असल मायने में बच्चे की लिए सही नही होता है। वहीं, स्तनपान से डायरिया जैसी बीमारियां दूर रहती हैं. छाती का संक्रमण या कान का संक्रमण फॉर्मूला मिल्क पीने वाले बच्चे की तुलना में ब्रेस्ट मिल्क पीने वाले बच्चों में कम देखे जाते हैं
0 टिप्पणियाँ