लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी कोरबा से गिरफ्तार, सूरजपुर पुलिस ने शिकायत पर की कार्रवाई
आए दिन कोरबा जिले से बाहर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपी सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। कोरबा में इनकी पहचान हुई है। सूरजपुर पुलिस की टीम ने इन तीनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
कोरबा की मानिकपुर पुलिस चौकी मैं मौजूद यह तीन युवक वही शातिर तत्व है जिन्होंने बीते दिनों सीमावर्ती जिले में अपनी धमक दिखाने के साथ कई जगह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया। मानिकपुर क्षेत्र के निवासी यह युवक विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ वहां पर मौजूद लोगों को धमकाने चमकाने के साथ लूटपाट किया करते थे।। 1—2 घटनाओं पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया और इसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई । रामानुजनगर मैं हुई एफ आई आर के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई और कोरबा पहुंचकर अगली कार्रवाई की। चौकी प्रभारी लल्लन पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों को सूरजपुर जिले की पुलिस अपने साथ ले गई है।
समय के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूकता का प्रदर्शन करने को लेकर आगे आ रहे हैं। ऐसे मामलों को पुलिस गंभीरता से लेने के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसी ही कोशिशों से अपराध नियंत्रण करने का काम सफल हो सकेगा
0 टिप्पणियाँ