नहीं सुलझा प्रियंका साहू की मौत का मामला, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 18 सितंबर को मिली थी लाश
पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही लक्ष्मण बन तालाब निवासी प्रियंका साहू की मौत के मामले की जांच होगी। कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा है,कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 17 सितंबर को लापता नाबालिग छात्रा का शव जांजगीर जिले में नैला चैकी क्षेत्र में मिला था। छात्रा की मौत को लेकर परिजनों ने शंका जाहिर किया था,जिसे लेकर पुलिस भी काफी गंभीर है।
कोतवाली थानांतर्गत लक्ष्मणबन तालाब निवासी मृतका प्रियंका साहू की मौत का मामला अभी भी उलझा हुआ है। प्रियंका की हत्या की गई है, किसी हादसे में उसकी मौत हुई है या फिर उसने खुदकुशी की है इसका राज अब भी बरकरार है। मौत के कारणों से पर्दा उठाने के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 17 सितंबर को प्रियंका ट्युशन जाने के नाम पर घर से निकली जिसकी लाश अगले दिन जांजगीर जिले में नैला चैकी अंतर्गत नहर से बरामद किया गया। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए है इस कारण परिजन उसकी मौत को हत्या के नजरिए से जोड़कर देख रहे है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।
प्रियंका साहू की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है। प्रियंका को आखिरी बार सर्वमंगला मंदिर जाने वाले मार्ग पर देखा गया था जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अब सभी को पीएम रिपोर्ट के इंतजार है जिसके आधार पर ही उसके मौत की जांच आगे बढ़ पाएगी।
नहीं सुलझा प्रियंका साहू की मौत का मामला, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 18 सितंबर को मिली थी लाश
0 टिप्पणियाँ