125 सीटों की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में प्रोफेसर उपलब्ध, सभी व्यवस्था पूर्ण
NEWS 36 CHHATTISGARH
कोरबा /कोरबा के शासकीय मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कराई जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए व्यवस्था पूरी कर ली है। इसी के साथ काफी समय से की जा रही प्रतीक्षा पूरी हो गई है।
पिछले महीने ही भारत सरकार के मेडिकल कमिशन के द्वारा कोरबा के शासकीय मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान की गई। इस कड़ी में आगे के प्रयास तेज किए गए। अधिष्ठाता ने बताया कि अभी से पहले काउंसलिंग की प्रक्रिया की जानी है। 25 ईडब्ल्यूएस सहित 125 सीटों में एमबीबीएस की पढ़ाई यहां पर कराई जानी है। 100 छात्रों और 50 छात्राओं के लिए छात्रावास में सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बताया गया कि लेक्चर और प्रैक्टिकल हॉल को सुव्यवस्थित कर लिया गया है । इसी के साथ अन्य स्तर पर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।
अधोसंरचना से संबंधित कार्यों को पूरा करने के साथ सभी जरूरी काम तेजी से कराए जा रहे हैं। कोरबा के प्रथम मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से यहां पर कई प्रकार की संभावनाओं के रास्ते खुलेंगे।
0 टिप्पणियाँ