कोरबा : ग्रामिण बैंक में लगी आग, कंप्यूटर और कई जरूरी दस्तावेज खाक..
कुसमुंडा – गेवरा बस्ती के ग्रामीण बैंक में आज सुबह आग लग गई। बैंक की खिड़की से धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस और बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची SECL की विभागीय दमकल गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग बुझाने की कोशिश की जबकि तब तक वहां सबकुछ राख हो चुका था और धुआं ही धुआं भरा हुआ था जिसे देख कर अनुमान लगाया जा रहा है की आग देर रात को ही लगी होगी इसलिए किसी को पता नहीं चला l पता चला है की रात में बैंक में कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं रहता है।
कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है l वही यह भी कहा की ये राहत की बात है कि आग आसपास के मकानों तक नहीं पहुंची।
बैंक मैनेजर संदीप रूपचंदानी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अंदर रिकॉर्ड रूम सेफ है। बैंक में रखे कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर और कई जरूरी दस्तावेज खाक हो गए हैं।
जिस मकान में ग्रामीण बैंक चल रहा है, वो दादू सिंह नाम के व्यक्ति का है। पुलिस आग लगने के कारणों की जाँच कर रही है l बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ