दो मोटर साइकिल आपस में भिड़े, बाइक सवार घायल, 108 संजीवनी की मदद से पहुँचाया गया अस्पताल
NEWS 36 CHHATTISGARH
कोरबा- रामपुर से बेहरचुआ मार्ग पर आपस में दो मोटर साइकिल टकरा गई, जिसमे प्रेम सिंह यादव 55 वर्ष पिता टेटकू राम यादव ग्राम बिंजकोट जिला कोरबा का निवासी चैनपुर चावल लेने गया था और कैलाश राठिया उम्र 24 वर्ष पिता राजकुमार ग्राम मदवानी जिला कोरबा के निवासी जो की मदवानी से बेहर चूहा की ओर जा रहा था जो रामपुर और बेहरचुआ के बीच में दोनों मोटरसाइकिल भिड़ गया दोनों गंभीर रूप से घायल है ।
0 टिप्पणियाँ