BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

बलौदा बाजार मेडिकल यूनिट में हुआ निशुल्क वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण

बलौदा बाजार मेडिकल यूनिट में हुआ निशुल्क
 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण



NEWS 36 CHHATTISGARH


बलौदा बाजार
:- मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना यू कहे तो किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि इस योजना से जिले में लगातार लोगों को निशुल्क स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।इसी कड़ी में जिले के बलौदा बाजार में  वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में वृद्ध जनों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं जरूरतमंदों को निशुल्क दवाई भी वितरण किया गया।

वही कैंप में आए मरीजों ने बताया कि सरकार की या योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि बुढ़ापे में शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी की वजह से उन्हें शारीरिक एवं आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन यह योजना अंतर्गत हुए अपने घर के सामने पर ही जाकर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में निशुल्क में उपचार करा कर दवाई प्राप्त कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें समय पर इलाज व दवाई मिल जाता है ,साथ ही साथ उन्हें इलाज एवं दवाई के पैसे भी देने नहीं पड़ते इसकी वजह से अब उन्हें ना तो शारीरिक ना ही आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आज के विशेष स्वास्थ्य शिविर में कुल 75 वृद्धजन एवं अन्य मरीजो ने अपना उपचार कराया  , वही यह विशेष स्वास्थ शिविर कैंप , मुख्य नगरपालिका अधिकारी ,यमन देवांगन एवं नोडल अधिकारी  मुग़लकिशोर के मार्गदर्शन से जिला समन्वयक अरूण बंजारे एवं ए.पी.एम कुलदीप, व एम.एम.यू. स्टॉफ एवं अन्य नागरिक मौजूद रहे , विशेष स्वास्थ्य शिविर कैंप में   चिकित्सक डॉक्टर  गौरव सिंग, ,  फार्मासिस्ट नारायण राठिया , लैब टेक्नीशियन  सुभम , ए.एन.एम. योगिता , चालक अनुपम ने अपनी सेवाएं दी।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ