मरीजों के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले डॉक्टर चंद्रेश अब नहीं रहे
जांजगीर चांपा- जिले बम्हनीनडीह क्षेत्र के होनहार युवा चिकित्सक डॉ चंद्रेश श्रीवास का मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी , मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में मौत की लहर छा गयी। आपको बता दें कि डॉ चंद्रेश श्रीवास मुख्यमंत्री शहरी श्रम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट चांपा सारागांव में चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदस्थ थे हमेशा की तरह वे ड्यूटी के लिए निकले थे सुबह 8:00 बजे के आसपास हथनेवारा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हुआ इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में हैं उनका निधन हो गया ।
इलाज के साथ-साथ करते थे गरीबों की मदद
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में सरकार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया तो कराई जाती है। लेकिन वहां पर पदस्थ चिकित्सक डॉ चंद्रेश श्रीवास द्वारा गरीबों मरीजों को मोबाइल मेडिकल में यूनिट में उपलब्ध सुविधाओं के अलावा भी स्वयं से उनको अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते थे जरूरतमंदों को राशन सामग्री कुष्ठ पीड़ितों के लिए घर में जाकर इलाज और जिनके पास सोनोग्राफी एक्स-रे कराने के लिए पैसे नहीं होते थे वे अपने जेब से उनका सोनोग्राफी एक्स-रे कराने के पश्चात निशुल्क उपचार भी करते थे।
0 टिप्पणियाँ