BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

तड़प की स्क्रीनिंग में फिगर फ्लॉन्ट करती नज़र आई दिशा बॉडीकॉन ड्रेस में लग रही हॉट

 तड़प की स्क्रीनिंग में फिगर फ्लॉन्ट करती नज़र आई दिशा  बॉडीकॉन ड्रेस में लग रही हॉट


News 36 Chhattisgarh 

मुंबई: 3 दिसंबर को सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली मूवी रिलीस हुई है l फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया की जोड़ी है l फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और अहान की एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है l लेकिन अहान की डेब्यू से ज्यादा जिस बात की चर्चा हो रही है वो है दिशा पाटनी के बॉडीकॉन ड्रेस की l जी नहीं दिशा इस फिल्म में नहीं है ! दरअसल दिशा पटानी  बुधवार 1 दिसंबर को मुंबई में फिल्म ‘तड़प’  की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं l  एक्ट्रेस ने इस खास मौके के लिए खास ड्रेस चुनी थी, जिसमें उनका कमाल का फिगर नजर आ रहा था l

एक्ट्रेस ने इस इवेंट के लिए टेन बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी जिसमे उनके कर्व्स साफ़ नज़र आ रहे थे इसके साथ उन्होंने हील्स पहनी हुई थी. रेड कार्पेट पर इस स्टार ने अपने बालों को नैचुरल लुक देते हुए स्टाइल किया था. वे काफी कॉन्फिडेंस के साथ पोज देती नजर आ रही  थी l देखिये तस्वीरें –

 

हालाँकि ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने से बाज़ नहीं आ रहे –

एक यूजर एक्ट्रेस की शॉर्ट ड्रेस देखकर बोला, ‘इन्हें ठंड नहीं लगती.’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘लगता है कि बहन नींद से उठकर आई है’ l

वैसे ये पहली बार नहीं है जब दिशा बॉडीकॉन ड्रेस में अपना शानदार फिगर फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही है , बॉडीकॉन ड्रेस हमेशा से दिशा के फेवरेट रहे है l दिशा को बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी खूबसूरत बॉडी दिखाना पसंद है

देखिये दिशा का बोल्ड और ब्यूटीफुल अंदाज –

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ