BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन वरुण साईं व साईं कृष्ण दास जी पहुंचे

 

पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन वरुण साईं व साईं कृष्ण दास जी पहुंचे


News 36 Chhattisgarh 

सिंधी प्रीमियर लीग 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन रहा मनोरंजन से भरपूर

रेलवे सेरसा ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित किए गए सिंधी प्रीमियर लीग का द्वितीय दिन मनोरंजन से भरपूर रहा।
मंच का संचालन करते हुए युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया।
अतिथियों का स्वागत युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी, संरक्षक विनोद जीवनानी विनोद लालचंदानी धीरज रोहरा विजय छुगानी सुनील लालवानी मार्गदर्शक मंडल से दयानंद तीर्थनी शंकर मनचंदा मुकेश विधानी द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया।

आज के प्रमुख अतिथि चकरभाटा के संत श्री लाल साई जी के सुपुत्र वरुण साईं जी, चकरभाटा के संत साईं कृष्ण दास जी, बाबा आनंद राम सेवा समिति के अध्यक्ष जयराम खत्री जी, डॉक्टर बी लाल चंदानी जी, नगर निगम डिप्टी कमिश्नर श्री खजांची कुमार जी एवं जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप जी थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत वरुण साईं जी, संत कृष्ण दास जी द्वारा इष्ट देवता श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर ,माल्यार्पण कर के किया गया।
मैच का आरंभ राष्ट्रगान का सम्मान करते हुए सभी टीमों द्वारा राष्ट्रगान गाते हुए किया गया।

वरुण साई एवं साईं कृष्ण दास द्वारा कुछ गेंदों को खेलते हुए बल्लेबाजी करते हुए मैचों का आरंभ किया गया

 

आए हुए अतिथियों ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी व इस सफल आयोजन के लिए पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा टीम के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को बधाइयां दी
एवं कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जिस तरह खेलों के माध्यम से आप लोग जोड़ रहे हैं वह आगे बढ़ा रहे हैं इससे खेलों का भी प्रदर्शन अच्छा होगा वह समाज के युवा खेलों की ओर आकर्षित होंगे जो आगे चलकर अपने समाज का अपने शहर का प्रदेश का भी नाम गर्व से ऊंचा करेंगे वह अन्य शहरों प्रदेशों में जाकर खेल का प्रदर्शन करेंगे कोई भी खेल खेलने से शरीर भी स्वस्थ रहता है मन भी अच्छा रहता है इससे शरीर की ऐसो साइज भी हो जाती है खेल को हमेशा खेल भावना से ले हार जीत लगी रहती है उसे दिल से ना लें जो अच्छा खेल के जीत रहे हैं उन्हें बधाई दे वह जो हार रहे उन्हें भी बधाई दे उन्होंने अच्छा खेल के मैच को गवा दिया भली लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया

आज के दिन प्रथम चरण की तीन मैचों का समापन हुआ।
पहला मैच रॉयल स्ट्राइकर एवं सहारा 11 के मध्य खेला गया।
जिसमें रॉयल स्ट्राइकर टीम ने एक तरफा मैच जीता..
इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे सचिन बजाज जिन्होंने गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी दोनों से ही बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया..
दूसरा मैच एम आई लेजंड एवं आर के 11 के मध्य खेला गया
जिसमें एम आई लेजेंड ने पहले बल्लेबाजी करके 157 रन का विशाल लक्ष्य आर.के.11 के सामने रखा जिसे पूरा करने में आर के 11 पूरी तरह से नाकाम रही.
इस मैच में प्रेम पंजवानी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 18 गेंदों में 54 रन बनाए.
तीसरा मैच इबीजा इलेवन एव स्पोट डोनर के मध्य खेला गया जिसमें इबीजा इलेवन ने शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी का प्रदर्शन करके मैच को जीता
इस मैच के मैन ऑफ द मैच विजयी टीम के कप्तान विनी विधानी रहे जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ