BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

डीएफओ ने नहीं दिया इलाज का खर्च:सिर्फ तारीफ की, खुद के खर्च से इलाज; तीन फीट लंबे 10 साल के घायल बाज का स्नेक मैन ने किया रेस्क्यू, पंख में लगे

 

डीएफओ ने नहीं दिया इलाज का खर्च:सिर्फ तारीफ की, खुद के खर्च से इलाज; तीन फीट लंबे 10 साल के घायल बाज का स्नेक मैन ने किया रेस्क्यू, पंख में लगे



News 36 Chhattisgarh

अंबिकापुर /अंबिकापुर का सत्यम अब तक हजारों सांप का रेस्क्यू ही नहीं किया है, बल्कि कई जहरीले सांप को पकड़कर उनका इलाज भी खुद ही करते हैं। अब वे सांप के अलावा अन्य जंगली जीवों का भी इलाज करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्हें जानकारी मिली कि इंजीनियरिंग कॉलेज डिगमा में एक बड़ा पक्षी गिरा हुआ है।

इस पर मौके पर स्नेक मैन सत्यम ने जाकर देखा तो बाज जाल में फंसकर तड़प रहा था। इसके बाद रात 10 बजे पशु चिकित्सालय नहीं खुला नहीं होने से सत्यम उसे घर ले गया और दूसरे दिन पशु चिकित्सालय ले गया। रविवार होने से फिर अस्पताल बंद मिला। इसके बाद वेटनरी डाॅ. पीएल सोरी से उसका इलाज कराया। उसके एक हिस्से का पंख में घाव लग है और कीड़े पड़ गए थे। सत्यम ने बताया कि उसकी संस्था के लोग बेजुबान जीवों का रेस्क्यू के बाद इलाज कर जान तो बचा लेते हैं, लेकिन इलाज के बाद उन्हें रखने जगह नहीं है। ऐसे में उन्होंने उन्हें रखने प्रदेश पशु पुनर्वास केंद्र का निर्माण किया है, जहां जीवों को इलाज के बाद स्वस्थ होते तक रखते है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ