BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

बाप बेटे में मामूली विवाद, बेटा ने 65 वर्षीय पिता को किया लहू लुहान

 

बाप बेटे में मामूली विवाद, बेटा ने 65 वर्षीय पिता को किया लहू लुहान



News 36 chhattisgarh

कोरबा जिले अन्तर्गत ग्राम केसलपुर निवासी ने आपसी घरेलू विवाद में अपने ही पिता को धार दार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।।

बेरहम बेटा ने इतना जबदस्त वार किया की सिर लहू लूहान हो गया।

मौके पर संजीवनी 108 की टीम से (EMT)अरुण बंजारे एवं पायलट मलिक खान ने पहुंच कर मरीज की स्थिति की गंभीरता को देखा जिसमे मरीज के सिर में चोट काफी गहरा था जिससे लगातार रक्त बह रहा  अथवा तत्काल प्रिहोस्पिटल ट्रीटमेंट देते हुवे एम्बुलेंस में शिफ्ट कर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ